शिक्षिका से अभद्र व्यवहार के साथ मिली देख लेने की धमकी
कानपुर:बिल्हौर की शिक्षिका श्रीमती नाहिदा खातून को धमकाने,मानसिक प्रताड़ना के कारण दिसम्बर माह में ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी जिसकी जांच त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा की जा रही है।
ऐसी ही एक घटना ब्लाक भीतरगांव प्राथमिक विद्यालय शाखाहारी की इंचार्ज प्रधानअध्यापिका श्रीमती रुपाली गुप्ता के साथ घटित हुई है।
महिला शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश को रुपाली गुप्ता ने बताया कि दिनांक 15.01.2021को सुबह स्कूल में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे जब मैने उनको मना किया तो उन लोगो ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया शानू नाम के लड़के ने देख लेने की धमकी दी है जिसके कारण रुपाली गुप्ता सहमी व डरी हुई है।
शिक्षक कर्मचारी एव अधिकारी कल्याण समिति के अध्यक्ष परवेज आलम ने शिक्षका को सांत्वना देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि बिल्हौर की महिला शिक्षक की घटना को ध्यान रखते हुए अराजक तत्वों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में घटना को दोराहया न जा सके।