दैनिक भास्कर जबलपुर संपादक सुशील तिवारी का निधन
जबलुपर। दैनिक भास्कर जबलपुर संपादक श्री सुशील तिवारी का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सुशील तिवारी ने करीब 20 वर्षों से अधिक समय तक आपने दैनिक भास्कर में सेवाएं दी। उनके निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शौक की लहर है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कमलनाथ ने दैनिक भास्कर जबलपुर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील तिवारी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय श्री तिवारी की आत्मा की शांति के लिए और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि पत्रकार स्वर्गीय श्री तिवारी ने अपने सशक्त लेखन के माध्यम से समाज को दिशा दी। उनका निधन पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।
हल्ला बोल को यूपी के सभी जिलों में संवाददाताओं की जरूरत है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो निशुल्क रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल टाइप कर संदेश भेज सकते हैं. साथ ही पुलिस विभाग, राजनीति, सामाजिक संगठनों से संबंधित खबरों के प्रकाशन के लिए हमें इसी नंबर पर जानकारी भेज सकते हैं।