एंकर्स 11 के अमन नागर का टूटा कहर बने “मैन ऑफ़ द मैच”
कानपुर:आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कानपुर एंकर्स 11 और कानपुर डीजे 11 टीम का मैच रतन लाल शर्मा स्मारक क़िदवई नगर के मैदान में शुभारंभ हुआ।
डीजे 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में शुरू से आक्रामक रहे कानपुर एंकर 11 की टीम ने विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
270 रन जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग पार्टनर में एंकर शिवम शुक्ला ने शानदार 62 रन व आशीष श्रीवास्तव ने 36 रन बना कर टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभायी।
मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करने के लिये अमन नागर ने के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया ।
अमन नागर ने शानदार 92 रन तथा अमित शर्मा ने नाबाद 22 रन बनाकर डीजे11 को हार की धकेल दिया था।
एंकर्स 11 के कप्तान अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने शानदार रणनीति के तहत डीजे 11 की पूरी टीम को 100 रन के अंदर ऑल आउट कर दिया जिसमें डीजे 11 के कप्तान अभिषेक तिवारी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए लेकिन अपनी टीम की हार को नही बचा सके।
एंकर्स 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अमन नागर, 2 विकेट रानू शुक्ला, 2 विकेट टीम के कप्तान अनुराग अन्ना, 2 विकेट अमित शर्मा व 1 विकेट शिवम शुक्ला, 1 विकेट आशीष श्रीवास्तव ने लिया ।
विजेता और उप विजेता टीमो को आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री दिनेश सिंह, धर्मेश यादव, नेहा गौरव निगम, प्रतिमा गुप्ता, सुनीता यादव, एड गौरव निगम, राजीव सक्सेना, मोहम्मद फ़राज़, जसबीर जुनेजा, आदि ने पुरुस्कार वितरित कर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।
इसी श्रंखला में आगामी क्रिकेट आज की विजेता टीम के साथ सिंगर्स 11 का होगा ….
मैच के रोमांचकारी पल-
रोमांचक मैच में कानपुर एंकर्स 11 की टीम ने कानपुर डीजे 11 की टीम को दी करारी शिकस्त, नागर के कहर से उड़ा डिजेस का किला
20 ओवरों में एंकर्स 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों के दिया था लक्ष्य, जवाब में डीजे 11 की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गयी।
नाबाद 92 रन व 2 विकेट लेकर एंकर्स 11 टीम से अमन नागर को चुना गया मैन ऑफ़ द मैच ।