कम्पोजिट विद्यालय लाटूश रोड में कौवे मरे पाये गए
कानपुर:वर्ड फ्लू का प्रकोप कानपुर में फैलता जा रहा है कम्पोजिट विद्यालय लाटूश रोड विकास खण्ड प्रेमनगर के विद्यालय में कौवे के मरे पाये जाने की खबर सुनते ही अधिकारियो ने मौके पर जाकर मुवायना भी किया।
प्रेम नगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरपाल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करके अवगत कराया कि कम्पोजिट विद्यालय लाटूश रोड में चार कौवे मरे पाये गए है।
जिसके कारण विद्यालय के शिक्षकों वकर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है ।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष परवेज आलम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ड फ्लू का प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों को घर से कार्य करने हेतु आदेशित किया जाए जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।
प्रदेश मंत्री इंद्र मणि मिश्रा ने बताया कि बेसिक के अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में है ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पेड़ों की संख्या है पेड़ों में कौवो का वास रहता है जहाँ वर्ड फ्लू की फैलने की सम्भावना अधिक रहती है जिसके कारण विद्यालयों को बंद करके घर से कार्य लिया जाए।
विद्यालय में शमशाद आलम,इरशाद, प्रीती श्रीवास्तव मौजूद थे।
