इटावा में आजतक के संवाददाता साबिर शेख का निधन
इटावा। इटावा जिले के आजतक समाचार चैनल के पत्रकार साबिर शेख का इंतक़ाल हो गया है। पत्रकार साबिर शेख को कैंसर था। उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था। बीते कई वर्षों से इटावा जिले में आजतक के बतौर जिला संवाददाता रहे वरिष्ठ पत्रकार साबिर शेख का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार की शाम निधन हो गया।
निधन की ख़बर लगते ही पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गयी। निधन पर जिला प्रेस क्लब औरैया के संरक्षक सुरेश मिश्रा , अध्यक्ष सुनील गुप्ता , सूर्य प्रकाश शर्मा , गौरव श्रीवास्तव , हिमांशु गुप्ता , अभय कुमार सिंह , आशीष तिवारी , दीपेंद्र सिंह , अक्षय मिश्रा , प्रदीप मिश्रा , शंकर पोरवाल , हरगोविंद सिंह ने शोक व्यक्त किया।
हल्ला बोल को यूपी के सभी जिलों में संवाददाताओं की जरूरत है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो निशुल्क रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल टाइप कर संदेश भेज सकते हैं.