रतन टाटा की कार का पुलिस ने काटा चालान, महिला कर रही थी नंबर का इस्तेमाल
मुंबई। मुंबई पुलिस ने दिग्गज कारोबारी रतन टाटा की कार का चालान काट दिया है. लेकिन बाद में रतन टाटा के ऑफिस के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया कि जिस जगह पुलिस ने कार का चालान काटा था, उस जगह तो रतन टाटा की कार गई ही नहीं थी.
इसके बाद बड़ा मामला होने के कारण जल्दी जांच की गई. पुलिस ने मुंबई की हर उस सड़क के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जहां से भी यह कार गुजरी थी. इस जांच में चैंकाने वाली बात सामने आई.सीसीटीवी में कार दिख गई. उस कार का नंबर रतन टाटा की ही कार जैसा नंबर था. लेकिन जांच में पाया गया कि कार रतन टाटा की नहीं थी. बाद में पता चला कि एक महिला रतन टाटा की कार जैसा ही नंबर अपनी कार में इस्तेमाल कर रही थी. दरअसल उसके ज्योतिष ने उसे लाभ के लिए कार के यही नंबर बताए थे. इसलिए वह अपनी नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रही थी.
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
अपनी कार की पंजीकरण संख्या के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर उसे उद्योगपति रतन टाटा की कार की नंबर प्लेट जैसा कर लेने के लिए महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए टाटा की कार के खिलाफ काटा गया ई-चालान महिला के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी पसंद की नंबर प्लेट रखने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे यह पता नहीं चल पाया कि उसने कार का जो नंबर बदला है वह टाटा की कार के नंबर जैसा हो गया है. पुलिस को जाली नंबर प्लेट वाली एक कार के बारे में शिकायत मिली थी. कार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया गया. पुलिस ने पाया कि इस कार की मालिक महिला निजी कंपनी की निदेशक है.
हल्ला बोल को यूपी के सभी जिलों में संवाददाताओं की जरूरत है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो निशुल्क रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल टाइप कर संदेश भेज सकते हैं.