अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग और गढमुक्तेश्वर की बृजघाट पुलिस का चला चाबुक
हरिओम सिहं वर्मा, बृजघाट। जिलाधिकारी हापुड अदीति सिंह द्वारा दिए गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 7 जनवरी को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह मय स्टाफ द्वारा बृजघाट, बलवापुर व बागडपुर आदि गाँवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी गई ।दबिश के दौरान ब्रजघाट में भूपसिह पुत्र कुन्दन सिंह से 72 पव्वा क्रेज़ी रोमियो ब्रांड अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया । आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब कारोबार की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
हल्ला बोल को यूपी के सभी जिलों में संवाददाताओं की जरूरत है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो निशुल्क रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल टाइप कर संदेश भेज सकते हैं.