मिशन प्रेरणा व आदर्श विद्यालय बनाना हमारा लक्ष्य:रेखा श्रीवास्तव
कानपुर: मिशन प्रेरणा के अंतर्गत छात्रों की दक्षता को निखारने के साथ साथ प्रत्येक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाना है मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रेखा श्रीवास्तव ने खण्ड कार्यालय कल्याणपुर में शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित किया।
शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आदर्श विद्यालय के पैरामीटर्स के साथ साथ मिशन प्रेरणा पर चर्चा की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन तिवारी ने अध्यापकों के दायित्व को समझाते हुए ज्ञान सेतु के निर्माण में यथासंभव कार्य करने को प्रेरित किया।
जिला समन्वयक प्रबोध सिंह ने कहा की ई पाठशाला में अभिवावकों के व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माण के साथ दूरदर्शन, आकाशवाणी के विषय पर ध्यान दिया जाए।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत भौतिकपरिवेश,विद्यालयप्रबंधन,स्वच्छता, नामांकन को ध्यान रखते हुए कायाकल्प के चौदह बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रिया आनंद,लाल सिंह,कुँवर प्रशांत,माधुरी दीक्षित आदि शिक्षक गण उपस्थिति रहे।