तांडव वेब सीरीज का हिन्दू युवा वाहिनी ने किया विरोध
कानपुर। हिन्दू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा कानपुर नगर के प्रदेश मंत्री सुमित गुप्ता द्वारा तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के वजह से निर्माता और निर्देषक और नायक का पुतला फुक कर विरोध प्रदर्शन किया गया और सुमित गुप्ता ने कहा तांडव वेव सीरीज बनाने वाले दुष्टों तुम्हारा माफी नामा सीवकार नहीं किया जाएगा।सीरीज को नस्ट करो उसका प्रमाण दो।जिसमे मुख्य रूप से हिन्दू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री गोविंद गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनू वर्मा , उत्कर्ष बाजपेई तुषार शर्मा, रवि खेतनी,शैलेंद्र पाण्डेय,अभय राजपूत,अमन अवस्थी, यश जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हल्ला बोल को यूपी के सभी जिलों में संवाददाताओं की जरूरत है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो निशुल्क रूप से हमसे जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर हल्ला बोल टाइप कर संदेश भेज सकते हैं. साथ ही पुलिस विभाग, राजनीति, सामाजिक संगठनों से संबंधित खबरों के प्रकाशन के लिए हमें इसी नंबर पर जानकारी भेज सकते हैं।