गढ़मुक्तेश्वर धान मंडी मे किसान का शोषण बर्दाश्त नही– जीते चौहान भाकियु नेता
गढ़मुक्तेश्वर धान मंडी मे किसान का शोषण बर्दाश्त नही– जीते चौहान भाकियु नेता।
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड– दुर्वेश तोमर
किसानो के शोषण को लेकर किसान ने मंडी समीति के सचिव को लिखा पत्र।
पत्र मे उल्लेख किया है कि– गढ़मुक्तेश्वर मे लग रही धान मंडी में किसान से जबरदस्ती कटौती की जा रही है साथ ही विरोध करने पर अभद्रता की जाती है।
महोदय, निवेदन है कि रसूलपुर ग्राम के रहने वाले किसान के अनुसार 23/09/2024 को गढ़मुक्तेश्वर मे लग रही मंडी में धान बेचने के लिए आया था तथा मंडी मे धान खरीद रहे व्यापारी मूलचन्द मंडी गेट के बराबर में धान का रेट 2601 रूपये प्रति कुन्टल तय किया गया। तथा 2 प्रतिशत आढत की गयी। धान का बजन 21 कुन्टल 95 कि० मूलचन्द ने प्रार्थी का धान को खरीदकर अपने धान में मिला लिया। और बिल बनाकर दिया तो प्रार्थी को पता चला कि उसमे 44 किलो की कटौती की तथा 2 प्रतिशत के हिसाब से 1557 रूपये काट लिये। प्रार्थी ने कहा कि आपने धान खरीदते समय कटौती लेवर चार्ज के बारे में नही बताया तो उक्त मूलचन्द धमकी दी कि अपनी धान को मिली हुई धान से निकाल ले। हमें अधिकारियो को यह मंडी चलाने के लिए पैसे देने होते हैं। वह भी तुम से ही निकाले जायेगें। और किसान के साथ अभद्रता करते हुए जबरन कटौती एवं लेवर चार्ज काटते हुए वहां से भगा दिया। और कहा दोबारा यहां मत आना, यहां ऐसा ही होता है। उक्त लोग मंडी मे धान बेचने वालो को गलत तरीके से शौषण कर रहे हैं। तथा प्रशासन का भी भय दिखाकर शौषण किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में उचित जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
उक्त प्रकरण मे भाकियु नेता जीते चौहान ने प्रकाश डालते हुए कहा है कि किसान का शोषण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। इसका विरोध करते है।धान मंडी मे धान के किसान के साथ शोषण और अभद्रता पर मंडी मे धरना दिया जायेगा।