बुजुर्ग मां पर बेटे का अत्याचार, मां पर किया प्रहार
बुजुर्ग महिला पर बेटे का अत्याचार, डंडों से मां पर करता है प्रहार।
बहादुरगढ/हापुड–
हापुड जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी एक वृद्ध महिला के साथ उसका बेटा आए दिन मारपीट करता महिला के अनुसार उसके बेटे ने उसका खाना पीना जीना हराम कर रखा है गाली गलौच करता है और विधवा मां के साथ डंडों से मारपीट करता है इसके चलते बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे के विरुद्ध थाना बहादुरगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया है बिलखते हुए अपने साथ होने वाली आप बीती घटना को बताया और उक्त मामले मे पुलिस जांच में जुट गई है।कार्यवाही का आश्वासन दिया है।