प्लाॅट का बैनामा कराने के नाम पर हड़प लिए 70000 ना पैसा मिला ना मिली जमीन
प्लॉट का बैनामा करने के नाम पर हड़प लिया 70 हजार, ना जमीन मिली ना पैसा
बहादुरगढ/हापुड —-
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शंकराटीला। निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति से एक प्लॉट के बाबत ₹70000 दिए थे जिसमें उसे व्यक्ति द्वारा दो महीने के अंदर प्लॉट का बैनामा करने के लिए कहा था यह सब मसौदा गांव के गणमान्य और ग्राम प्रधान के बीच बैठकर तय होकर
किया गया था अब उक्त व्यक्ति न तो प्लॉट का बैनामा ही कर रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है इसके चलते पीड़ित ने उक्त धोखेबाज व्यक्ति के विरुद्ध थाना बहादुरगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया है बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है