पूर्व सैनिको ने की बैठक आयोजित
बिजनौर—–
नूरपुर के एक वेंकट हॉल (शुभम बैंक्वेट हॉल लज्जावती पेट्रोल पंप के पास) में आज एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की तहसील चांदपुर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तहसील चांदपुर अंतर्गत निवास कर रहे सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को साझा किया।
बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार लाम्बा, संयोजक, तहसील चांदपुर तथा संचालन नरेश कुमार द्वारा किया गया । , बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना। बैठक में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की कई समस्याओं को उठाया, जिनमें पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य लाभों से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
बैठक में विशेष रूप से पूर्व सैनिकों से उनकी परेशानियों की जानकारी ली गई, साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों से अपील की कि वे एसोसिएशन से जुड़ें ताकि सामूहिक रूप से उनकी आवाज़ सक्षम विभागीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सके । सूबेदार यशपाल सिंह तहसील अध्यक्ष चांदपुर ने पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी ।
बैठक में एक ज्वलंत मुद्दा जो कि पूर्व सैनिकों के ई सी एच एस पॉलीक्लिनिक में कार्यरत महिला चिकित्सक श्रीमती नीलम सिंह द्वारा अभद्र भाषा डांट फटकार और भेदभाव पूर्ण रवैए से इलाज और दवाइयों के बारे में था, जिस पर पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार निवासी पैजनिया सहित अन्यों के द्वारा सबूतों के आधार पर आरोप लगाया कि पॉलीक्लिनिक में सभी को दवाई नही मिलती है । जिसका बहुतायत में समर्थन किया गया । उपलब्ध न होने वाली दवाई को भी खरीद कर नही दिया जाता है जबकि काफी पूर्व सैनिक इसका लाभ उठाते हैं । उन्होंने इस भेदभाव पूर्ण रवैया पर सभी से जानकारी मांगी तो उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति व्यक्त की । पूर्व सैनिकों ने यह भी जानकारी दी कि इनके इसी भेदभाव पूर्ण रवैए से तंग आकर काफिओं ने अपने कार्ड यहां से ट्रांसफर भी करा लिए हैं । सभी ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि इनसे पीड़ित पूर्व सैनिकों के हस्ताक्षर अभियान चलाकर इनकी शिकायत करेंगे और यदि फिर भी इनको बिजनौर से नही हटाया गया तब आवश्कता पड़ी तो सबूतों के आधार पर सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक मिलिट्री हॉस्पिटल और मेरठ सब एरिया जाकर इनके विरुद्ध तब तक धरना प्रदर्शन चलेगा जब तक कि इनको यहां से हटाया नहीं जाता है । लगभग सभी वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि किस हैसियत से ये पूर्व सैनिकों को अपने आप को पूर्व सैनिक कल्याण समिति का उपाध्यक्ष बताते हुए उनको अपना मेंबर बनाने को उनसे मेंबरशिप फीस लेती हैं । उनको अपने आयोजनों में शामिल होने को बोलती हैं और फोन भी करती हैं । काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने इसकी पुष्टि की । वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जो भी इनका मेंबर है उसको सही दवाई दी जाती हैं और वो बिना अपने नम्बर के उनसे परामर्श कर अच्छी दवाई लिखती हैं । इनकी समिति के जितने भी पदाधिकारी और इनके समर्थक हैं केवल उन्हीं को सभी दवाइयों का लाभ मिलता है और उनको बाजार से खरीद कर दवाइयां दी जाती हैं, उन सबकी भी जांच होनी चाहिए।
बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन आगे भी पूर्व सैनिकों के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी । बैठक में पूर्व सैनिक मुनेश कुमार धीर सिंह प्रमोद कुमार राजेंद्र सिंह नरेश कुमार पदम सिंह अर्जुन सिंह एवम नरेंद्र पाल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करें ।