ऑन लाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सटोरिये पुलिस ने किये गिरफ्तार
- औन लाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सटोरिये पुलिस ने किये गिरफ्तार।
पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया।
सिम्भावली/हापुड–
थाना सिम्भावली व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 50,000/- रुपये नकदी, 16 मोबाईल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप व एक टैबलेट, एक पैन कार्ड, 04 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार आदि बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा टेलीग्राम से आईडी प्राप्त कर करीब 150-200 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भिन्न-भिन्न जनपदों में स्थान बदल-बदलकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच व अन्य प्रकार का सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ कमाते थे।हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 50,000/- रुपये नकदी, 16 मोबाईल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप व एक टैबलेट, एक पैन कार्ड, 04 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार आदि बरामद हुए हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी का स्थानः NH-9 बक्सर सर्विस रोड़।गिरफ़्तार आरोपियों का नाम व पताः-1. तनवीर पुत्र परमजीत सिंह निवासी प्लाट नं0 67 बाब दीप सिंह नगर सुंदर नगर थाना कोतवाली सिटी जनपद दुर्ग (छत्तीसगढ़) हाल पता टावर बन पूर्वाचल हाईट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर। 2. गोविंद श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी पहाड़पुर तड़वा थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता टावर बन पूर्वाचल हाईट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर। 3. रवि तिवारी पुत्र श्याम तिवारी निवासी अकबरपुर मुरादाबाद थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता टावर बन पूर्वाचल हाईट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
पुलिस टीम द्वारा बरामदगी का विवरणः-
50,000/- रुपये नकदी।16 मोबाइल फोन।26 सिम कार्ड।14 एटीएम कार्ड।एक लैपटॉप ।एक टैबलेट।एक पैन कार्ड।
04 आधार कार्ड।
घटना में प्रयुक्त मारुति FRONX कार।