अपना प्रदेश

डी एम पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के खिलाडियो ने तीन स्वर्ण पदक पर किया कब्जा।

डी एम पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के खिलाडियो ने तीन स्वर्ण पदक पर किया कब्जा।

हापुड/गाजियाबाद–

उत्तर प्रदेश एथीलिटक मीट गाजियाबाद के इंडियन एयर फोर्स स्टेशन में 14, 15 सिंतबर 2024 को आयोजित की गई जिसमें गढ़मुक्तेश्वर के डीएम स्पोर्टस अकादमी एवं देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेष्वर के प्रतिभा खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए, तीन स्वर्ण जीते कर प्रतियोगिता में अवल्ल रहे, वहीं महिला वर्ग में वंशिका ने अडंर 20 में 400 मीटर हडल रेस में प्रथम स्थान पर स्वर्ण जीता, प्राची तंवर ने अंडर 23 में हाई जंप में प्रथम स्थान रहा, पुरूष वर्ग में अभिषेक ने अंडर 23 में हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। अकादमी कोच नवीन चौधरी ने प्रतियोगिता में ऑफिसल रहे। वहीं डीएम स्पोर्टस अकादमी निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 11 सिंतबर से 1 अक्टूबर 2024 तक अकादमी के लगभग 152 खिलाड़ी अलग-अलग स्थान पर एथलिटक, वॉलीबाल, फूटबॉल, चेस,कबड्डी, बेडमिटन, जूड़ों, हेडबॉल, खो-खो, बास्केट, बॉल आदि खेल के लिए पूर्ण रूप से तैयार होकर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखने के लिए पूरे जोष में है। जिसके चलते अकादमी के छात्र-छाओं ने अपने खेल में अब तक तीन स्वर्ण जीते है। वही डीएम स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे तन और मन स्वस्थ्य रहता है और दोनों ही क्षेत्रों में उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है। खेल के क्षेत्र में भी छात्र-छात्राएं अपना केरियर बना रहे है। इस मौके पर अषोक कुमार चौधरी, रविन्द्र चौधरी, प्रानजल, दुष्यंत कुमार, सुधा त्यागी, आकाश, सुषमा, गार्गी माहल अनश, तनीषा भड़ाना स्वर्ण पदक विजेताओं का भव्य स्वागत कर मनोबल बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *