जैन इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
जैन इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
गढ़मुक्तेश्वर– दुर्वेश तोमर
विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती जैन गत्ता फैक्ट्री में धूम धाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। कई विश्वकर्मा परिवारों के घरों में हवन पूजन का आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा शहर मनाई जाती है।स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल के 17 सितंबर को भारत देश में धूमधाम से मनाई जाती है। जयंती के दिन देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में लोहे की दूकान, वाहन शोरुम, सर्विस सेंटर आदि में पूजा की जाती है तो वहीं गढ़मुक्तेशवर स्थित जैन गत्ता फैक्ट्री में विश्वकर्मा जयंती हवन पूजा के साथ मनाई गयी मौके पर नितिन जैन रुचिर जैन पवन जैन कमल गोस्वामी, बंटी,कुलदीप शर्मा, शिखा जैन, रश्मि जैन, पार्थ,ओजस,जानवी,शानवी,आदि लोग मौजूद रहे