वीरांगनाओं ने विशाल भंडारा कर मनाया गणेश उत्सव
वीरांगनाओं ने विशाल भंडारा कर मनाया गणेश उत्सव
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई ने जिला अध्यक्ष ममता सिंह के दिशा निर्देशन में महानगर उपाध्यक्ष ब्रजेश्वरी सिंह के नेतृत्व में क्वार्सी कृषि फार्म स्थित शिव मंदिर में भजन गाए और विशाल भंडारा कर धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया। ममता सिंह ने कहा कि भगवान श्री गणेश सभी को सुख, समृद्धि, ज्ञान , बुद्धि और शांति के साथ शक्ति प्रदान करें। ब्रजेश्वरी सिंह ने कहा गणेश उत्सव प्रत्येक वर्ष ऐसे ही मनाया जाता है।चंद्रकांता सिंह ने जय जय गणेश भजन गा कर सभी को भक्तिमय कर दिया। पूनम सिंह और रंजना सेंगर ने शानदार ढोलक बजाई और बहुत ही सुंदर भजन गाए। महानगर अध्यक्ष पूजा सेंगर ने प्रसाद वितरण करवाया। ममता मदनावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रृष्टि सेंगर, अर्पिता सिंह, नीतू पुंढीर, सरोज सिंह, अर्चना सिंह, मंजू सिंह, मीनू सिंह, कमलेश सिंह, राधा सिंह, चंचल सिंहआदि उपस्थित रहीं। विशेष सहयोग अरुण प्रताप सिंहका रहा। साथ ही नैमसिंह सोलंकी, आशीष सिंह, प्रज्वल सोलंकी, नीतेश राघव भी उपस्थित रहे।