नई दिल्ली सम्मेलन में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन की फाइनल निर्णायक कार्य योजना बनी
नई दिल्ली सम्मेलन में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन की फाइनल निर्णायक कार्य योजना बनी
— 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।
— 1 राष्ट्र 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था।
— सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र में 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के नई दिल्ली सम्मेलन में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी फाइनल निर्णायक कार्य योजना बनी
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्लयूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम से जुड़े व आजीवन ट्रस्टी मेंबर तथा कोर कमेटी के अध्यक्ष पंडित बृजभूषण पुंज के अध्यक्षता में शिव शक्ति मंदिर ब्राह्मण महासभा परिसर में संपन्न पीडब्ल्यूएस शिक्षालय नई दिल्ली सम्मेलन का संचालन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने किया इस सम्मेलन में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी फाइनल निर्णायक कार्य योजना, सदस्यता अभियान तथा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किए जाने विषयक तीन प्रमुख विषय एजेंडा में सम्मिलित थे जिस पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों से जुड़े समाजसेवियों ने अपने विचार व सुझाव दिए जिसमें मुख्य रूप से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी राष्ट्रीय टीम (स्पेशल 111) का गठन, प्रबंध समिति, संचालन समिति, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्तीय कमेटी, शिक्षा नीति, बोर्ड आफ डायरेक्टर, फंड जेनरेशन, स्किल डेवलपमेंट आदि तमाम विषयों पर व्यापक चर्चा हुई तथा साथियों द्वारा प्राप्त विचारों व सुझावों के आधार पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी फाइनल निर्णायक कार्य योजना बनाई गई जिसे जल्द एक बुकलेट के रूप में प्रकाशित कराकर लागू किया जाएगा। इस अवसर पर आर के पाण्डेय एडवोकेट, पंडित बृजभूषण पुंज, पवन शर्मा, श्रीमती मनीषा पाण्डेय, पीयूष वर्षण, विकास तिवारी, मुकेश कुमार, संजीद अहमद, गोविंद मिश्र, जय भगवान शर्मा, मदन मोहन वर्मा, रंजीत कुमार, मनोज कुमार वर्मा, अमित कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार शुक्ला, जीतेंद्र कौशिक, प्रवीण दीक्षित आदि अनेकों पदाधिकारी, सदस्य तथा विशिष्ट समाजसेवी उपस्थित रहकर अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के रूप में पीडब्ल्यूएस शैक्षिक महाक्रांति के रूप में आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्य को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों के निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर, विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।