जन्माष्टमी पर्व पर पशु चिकित्सकों ने गौशाला में जाकर गायों को नहला धुलाकर उनका किया पूजन- और पहनाई माला।
जन्माष्टमी पर्व पर पशु चिकित्सकों ने गौशाला में जाकर गायों को नहला धुलाकर उनका किया पूजन- और पहनाई माला।
सिम्भावली/हापुड—
हापुड़ जनपद के सिंभावली विकासखंड के गांव के जखेड़ा रहमतपुर स्थित अस्थाई गौशाला में पशु चिकित्सक डॉक्टर मदनपाल सिंह एवं डॉक्टर जीतपाल सिंह जन्माष्टमी पर्व पर गौशाला पहुंचे और गौशालाओं को स्वयं अपने हाथों से गौशाला में गायों को स्वयं अपने हाथों से नहलाया उनका पूजन किया और माला पहनाई वही चिकित्सको ने एक गर्भवती गाय जिसे सांड टक्कर मार दी थी और उसका बच्चा पेट में टेढ़ा हो गया उसका बच्चा निकाला था जिस कारण इंफेक्शन हो गया उसका भी निरंतर उपचार कर रहे हैं जिसकी हालत अभी ठीक नहीं है। वही पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार एवं समाजसेवी विकास पुंडीर गौशाला पहुंचे और उन्होंने गायों को माला पहनकर पूजन किया।
हापुड से पशु चिकित्सक मदनपाल सिंह ने बताया गर्भवती गाय को सांड द्वारा टक्कर मार देने से बच्चा टेढा होने पर निकाला गया जिससे इन्सैक्सन हो गया है। जिसका उनके द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है।
पंचायत सचिव जखैडा रहमतपुर मुकेश कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते सफाई सुचारू है