बंद मकानो मे चोरी करने वाले दो शातिर चोर पुलिस ने किये गिरफ्तार
बंद मकानो मे चोरी करने वाले दो शातिर चोर पुलिस ने किये गिरफ्तार।
हाफिजपुर/हापुड–
थाना हाफिजपुर पुलिस ने बन्द मकानों/दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है ।
जिनके कब्जे/निशानदेही पर करीब 04 लाख कीमत के आभूषण, 15,000/- रुपये नकदी व एक बाइक एवं चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो दिन में बन्द मकानों/दुकानों की रैकी कर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर, कपूरपुर व बाबूगढ़ क्षेत्रांतर्गत मकानों में चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया गया है तथा अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद हापुड़, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा बन्द मकानों/दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर करीब 04 लाख की कीमत के आभूषण, 15,000/- रुपये नकदी व एक बाइक एवं चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की है।गिरफ़्तार आरोपियों मेें
1. इमरान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम जारचा एनटीपीसी रोड चांद मस्जिद दरगाह वाला रास्ता थाना जास्तचा जनपद गौतमबुद्धनगर
.2 अमित पुत्र वीरचन्द निवासी ग्राम खेडी भनौता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
उपरोक्त चोरो को थानाध्यक्ष आशीष कुमार और टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।