अजब गजबअपना प्रदेश

जन्माष्टमी पर्व पर बहादुरगढ़ थाना में थाना प्रभारी ने किया यज्ञ का आयोजन

  1. जन्माष्टमी पर्व पर बहादुरगढ़ थाना में थाना प्रभारी ने किया यज्ञ का आयोजन

बहादुरगढ/हापुड– दुर्वेश तोमर

बहादुरगढ थाना मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर परिसर मे कराया गया यज्ञ ।
थाना बहादुरगढ़ में सोमवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने यज्ञ का आयोजन किया ।थाना परिसर स्थित मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया जहां थाना पर मौजूद सभी थाना के उप निरीक्षको और कर्मचारियो ने यज्ञ वेदी के पास उपस्थित होकर भगवान वासुदेव को हाजिर नाजिर मानते हुए प्रभु वासुदेव भगवान से थाना के सभी परिवारी कर्मचारी जनो।क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए कामना करते हुए यज्ञ में आहुतियां प्रदान कीं। वहीं ओम नमो भगवते वासुदेवाय: मंत्रोच्चार किया। प्रभु सभी का कल्याण करें सभी के कष्ट हरें ।सभी के परिवार में सुख शांति हमेशा बनी रहे ।दुर्जनों को सद्बुद्धि दे और प्रतिष्ठितो को समाज में समरसता का भाव पैदा करने और भाईचारे को कायम करने के लिए प्रोत्साहित करें ऐसी थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने प्रभु से कामना की । पंडित विनय शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार कर यज्ञ मे थाना प्रभारी से संपूर्ण आहूति कराकर संपन्न किया। और शांति पाठ करते हुऐ बहादुरगढ थाना क्षेत्र मे अमन बहाली रहे ऐसी भगवान वासुदेव से प्रार्थना और कामना की। थाना बहादुरगढ प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने प्रसाद वितरण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *