मंदिर मे मूर्ति खंडित करने की सूचना पर दौडी पुलिस, गिरफ्तार
- मंदिर मे मूर्ति खंडित करने की सूचना पर दौडी पुलिस, गिरफ्तार।
सिम्भावली/हापुड–
मंदिर मे मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद एक को दबोच लिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव अकबरपुर बुकलाना स्थित गोगा जाहरवीर मंदिर में मूर्ति खंडित करने की सूचना पर आनन फानन मे पुलिस गांव मे घटनास्थल पर पहुंची और मूर्ति खंडित करने वाले अभियुक्त नजीर खान पुत्र फरमूद निवासी जनकपुर रोड थाना पुपरी जनपद सीतामढ़ी बिहार को किया गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे पेस किया गया है।गांव मे शांति व्यवस्था कायम है।