कानपुर में राहुल, प्रियंका समेत 6 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ वाद दाखिल
कानपुर, हल्ला बोल। पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर राहुल, प्रियंका समेत छह कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ वाद दाखिल किया गया है. भाजपा नेता ने कानपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तारीख तय की है.
पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग
भाजपा नेता रोहित सक्सेना ने कानपुर कोर्ट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 6 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ परिवाद दाखिल कर दिया. कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए आगामी चार दिसंबर की तिथि तय कर दी है. भाजपा नेता का कहना है कि उक्त नेताओं ने चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. जोकि लोकतंत्र के लिए कहीं से उचित नहीं है. भाजपा नेता ने कहा, लोकतंत्र का प्रमुख पीएम को माना गया है. इसलिए सभी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के नेता अचानक से सक्रिय हो गए. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मामले की चर्चा भी जोरों पर हो रही है.
भाजपा सरकार के खिलाफ तंज कसा था
बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के मेडिकल कालेज में 10 से अधिक बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने का मामला जब अचानक से सामने आया था. तब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट करते हुए सीएम योगी समेत पूरी भाजपा सरकार के खिलाफ तंज कसा था. हालांकि, इस मामले में मेडिकल कालेज प्राचार्य ने साक्ष्यों के साथ अपना जवाब देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बोलती बंद कर दी थी.
हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हमारे साथ निशुल्क रूप से जुड़ना चाहते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और कोई अपने क्षेत्र की खबर सेंड करें।