दुनिया

इजराइल-हमासः 49 दिन के घमासान के बाद 4 दिन के लिए थमी खूनी जंग

गाजा सिटी, हल्ला बोल। इजराइल-हमास में 49 दिन की जंग के बाद आज से 4 दिन के लिए युद्धविराम शुरू हो गया है। गाजा में 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के बाद इजराइल ने हमले बंद कर दिए हैं। सीजफायर की शुरुआत सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार 10ः30 बजे) हुई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 4 दिन के सीजफायर के दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है।

अल-शिफा अस्पताल खाली करने की भी शर्त
हमास ने समझौते में अल-शिफा अस्पताल खाली करने की भी शर्त रखी थी, जिसे इजराइल ने मानने से इनकार कर दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हमास हर 3 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 1 बंधक को छोड़ेगा। कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजराइल और हमास युद्ध विराम के लिए राजी हुए थे। समझौते के तहत आज हमास बंधक बनाए गए 13 लोगों को 39 फिलिस्तीनियों के बदले शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7रू30 बजे) रिहा करेगा। हमास की तरफ से रिहा होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमास लड़ाके 7 अक्टूबर को 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

14 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 1200 इजराइलियों और 14 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5600 से ज्यादा बच्चे हैं।

 

हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हमारे साथ निशुल्क रूप से जुड़ना चाहते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और कोई अपने क्षेत्र की खबर सेंड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *