अपना प्रदेशदेश

मिशन जिंदगीः उत्तराखंड की टनल में फंसे मजदूरों ने 11 दिन बाद किया ब्रश

देहरादून, हल्ला बोल। सुरंग के भीतर फंसे 41 मजदूरों ने बुधवार को जहां ब्रश किया तो वहीं कपड़े भी बदले। मजदूरों के लिए जरूरी खाद्य सामग्री के साथ ही कपड़े और दवाइयां भी भेजी गई। एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि चार और छह इंच के लाइफ पाइप से लगातार मजदूरों को खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। अभी तक केवल टेलीस्कोपिक कैमरे से ही सुरंग के भीतर मजदूरों की सूरत देखी जा रही थी लेकिन बुधवार को दिन में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने यहां ऑडियो सिस्टम भी तैयार किया।

भेजी गई खाने की सामग्री
एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि बुधवार को उन्हें रोटी, सब्जी, खिचड़ी, दलिया, संतरे और केले भेजे गए। वहीं उन्हें टीशर्ट, अंडर गारमेंट, टूथपेस्ट और ब्रश के साथ ही साबुन भी भेजा गया। मजदूरों ने कपड़े बदले, मुंह हाथ धोया और भोजन किया है। उन्होंने बताया कि टेलीस्कोपिक कैमरे की मदद से सभी मजदूरों को देखा गया है।

ंभेजे गए स्पीकर
सुरंग के भीतर छह इंच के पाइप के माध्यम से माइक्रो फोन और स्पीकर भेजे गए। सभी से बातचीत करके चिकित्सकों ने उनके हालचाल जाने। डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि दो मजदूरों ने सुबह पेट दर्द की शिकायत बताई थी, क्योंकि लंबे समय से वह बिना अन्न थे।

 

हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हमारे साथ निशुल्क रूप से जुड़ना चाहते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और कोई अपने क्षेत्र की खबर सेंड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *