नेटवर्क18 से अलग हुए वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र
नई दिल्ली, हल्ला बोल। वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र ने नेटवर्क18 मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा दे दिया है। वह यहां एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थे। साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय तक नेटवर्क18 के साथ बने रहे वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र इससे पहले जी समूह के डिजिटल विंग के एडिटर (लैंग्वेजेस) थे। जी समूह के साथ उनका करीब दो साल का सफर रहा। वे वहां जी न्यूज के हिंदी डिजिटल संस्करण के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं के विस्तार में भी अहम भूमिका निभा रहे थे।
कई अखबारों में संभाली जिम्मेदारी
दयाशंकर मिश्र की छवि एक डिजिटल जर्नलिस्ट की है, जो इंडस्ट्री में अलग-अलग ब्रैन्ड की लॉन्चिंग और रिलॉन्चिंग में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। पूर्व में वो दैनिक भास्कर, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर.कॉम में भी शीर्ष भूमिकाओं का निर्वहन कर चुके हैं।
यूएन पॉपुलेशन फंड ने किया था सम्मानित
पत्रकारिता में अपने करीब ढाई दशकों के अनुभव के साथ वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और जम्मूर-कश्मीर में काम कर चुके हैं। उनकी रुचि अध्ययन, यात्रा और संवाद में है। साथ ही मिश्र को सामाजिक, विकास पत्रकारिता के प्रति उनके योगदान के लिए जाना जाता है। दयाशंकर मिश्र को 2008 में मैला ढोने वाले समाजों पर उनके शोध, अध्ययन के लिए यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड की ओर पुरस्कृत किया जा चुका है।
हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हमारे साथ निशुल्क रूप से जुड़ना चाहते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और कोई अपने क्षेत्र की खबर सेंड करें।