सौभाग्य होम्यो सेंटर व आर्य समाज बर्रा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर व वार्षिक उत्सव का आयोजन
हल्ला बोल, कानपुर। आर्य समाज व सौभाग्य होम्यो सेंटर बर्रा 2 के तत्वाधान में विशाल निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, डॉ जीपी सिंह आर्य, सत्येंद्र बाबू व अन्य लोगों ने वैदिक यज्ञ करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया इस चिकित्सा शिविर में लगभग 470 मरीजों की जांच की गई, वह निशुल्क दवा वितरित की गई, जिसने खासतौर से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया व शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां वितरित की गई कार्यक्रम में सौभाग्य होमियो सेंटर के प्रमुख डॉ.अभिषेक दीक्षित व उनके सहयोगी अजय जी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ सक्रियता के साथ भागीदारी की. कार्यक्रम में विनोद आर्य जी, , दीपक जी, संगीता सिंह, कृष्णकांत आर्य, उर्मिला आर्य, राम शेखर द्विवेदी, वीरेंद्र बहादुर जी, श्रीमती ऋतु, सुरेंद्र कुमार सक्सेना आदि रहे .
शिविर में बताया गया कि सभी लोग अपने घरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, शिविर में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों को उनके लक्षणों के आधार पर दवाइयां दी गई चक्कर आना खून की कमी जुखाम बुखार खांसी पेट में दर्द,कमर दर्द,सिर दर्द आदि बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, इस अवसर पर प्रकाश र्वी आर्य व अन्य कार्यकर्ता बंधुओं का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर लोगों ने डॉ सुश्रुत व आचार्य विवेक जी के वैदिक प्रवचन का श्रवण किया , मुकेश शास्त्री जी के भजनों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए, एल डी डी कंपनी के एम.आर. अभिषेक जी व पी एच.बी.एल कंपनी के एम.आर अंकित दुबे जी ने उपस्थित लोगों को होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी’ डॉ अमित योगी जी के नेतृत्व में उनकी टीम ने बहुत सुंदर आसन दिखाएं . अंत में ’आर्य समाज बर्रा की ओर से डॉ.अभिषेक दीक्षित व उनके सहयोगियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया