राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 61 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। साढ़े तीन घंटे के अंदर पार्टी ने 2 सूची जारी की। मंगलवार शाम जारी चौथी लिस्ट में 56 और रात पौने ग्यारह बजे जारी पांचवीं लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट मिला है। 7 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इनमें सचिन पायलट समर्थक खिलाड़ी लाल बैरवा भी शामिल हैं। 32 नए चेहरे मैदान में हैं। मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर की सिवाना सीट से टिकट दिया गया है। पहले उनका नाम जैसलमेर से चला था।
कब कितने नामों का ऐलान
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी लिस्ट में 19, चौथी लिस्ट में 56 और पांचवीं लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है। अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 156 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 44 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है। मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे जारी सूची में 7 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।
सात कांग्रेस विधायकों और एक निर्दलीय के टिकट कटे
सात कांग्रेस विधायकों का टिकट काटा गया है। इसमें बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव और बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल शामिल हैं। इसके अलावा, गंगानगर से निर्दलीय राजकुमार गौड़ को टिकट नहीं मिला है।
56 प्रत्याशियों की लिस्ट में 32 नाम नए
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 56 में से 32 प्रत्याशी नए हैं। बसपा छोड़ कांग्रेस में आने वाले जोगेंद्र अवाना को नदबई, कुछ दिन पहले ही बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में आए विकास चौधरी को किशनगढ़, कुछ घंटे पहले ही बसपा छोड़ कांग्रेस में आए इमरान खान को तिजारा से, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को बाली विधानसभा सीट से और सांगोद से भानुप्रताप सिंह को टिकट दिया गया है।
हल्ला बोल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में हमारे साथ निशुल्क रूप से जुड़ना चाहते हैं। हमसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और कोई अपने क्षेत्र की खबर सेंड करें।