कानपुरः मेले में पहले छेड़खानी, फिर मारपीट और नप गए पुराने पार्षद
कानपुर। छोटा सेंट्रल पार्क की रामलीला और मेले देखने आई किशोरी के साथ छेड़खानी हुई. पिता ने विरोध किया तो उनके सिर पर कट्टे की बट मार लहूलुहान कर दिया. किशोरी के चिल्लाने पर राम लीला कमेटी के लोग बीच बचाव में उतरे. वहीं दूसरे पक्ष से पूर्व पार्षद के साथ आए लोगों ने मारपीट की. किशोरी ने काकादेव थाने में पूर्व पार्षद समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मामले में पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि मेरे चचेरे भाई के साथ रामलीला कमेटी के लोगों ने मारपीट की थी. उसमें मैं गया था. किशोरी या उसके परिवार को मैं नहीं जानता हूं. यह मामला राजनीतिक षड्यंत्र के तहत डायवर्ट किया गया है. सेन्ट्रल पार्क में अश्लील डांस होता है. इस कारण वहां स्थानीय लोग नहीं जाते.
बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर निवासी 15 वर्षीय किशोरी रात परिजनों के साथ दशहरा का मेला देखने शास्त्रत्त्ी नगर के छोटा सेंट्रल पार्क गई थी. आरोप है कि इस दौरान अविनाश ने उससे छेड़खानी की तभी गौरव राज उर्फ गौरव नाटी, ऋषभ प्रताप सिंह, कौशलेंद्र ने उसे धक्का दे दिया. जब पिता ने विरोध किया तो उनके सामने छेड़खानी की. इसपर पिता ने धक्का दिया तो आरोपित कौशलेन्द्र ने उनपर कट्टे से फायर कर दिया. वह बच गए. फिर उनके सिर पर कट्टे की बट मार दी. आरोप है इस दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्रा अपने भाइयों के साथ वहां आ पहुंचा और उसने मारपीट शुरू कर दी. मंच पर हो रही रामलीला रोक दी गई. कमेटी के लोग बीच बचाव करने लगे. किशोरी के पिता को केएमसी अस्पताल ले जाया गया.
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
इंस्पेक्टर काकादेव मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अविनाश, गौरव राय उर्फ नाटी, ऋषभ प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र, पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्रा, उसके भाई, व पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, गम्भीर चोट पहुंचाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है.