कानपुरः मेला देखकर लौट रही नाबालिग के साथ खाली प्लाट में हुई गंदी बात, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
कानपुर। गुरुवार की रात मेला देखकर लौट रही नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने दो युवकों ने बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लाट में दुष्कर्म किया। नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी युवक पीड़िता को छोड़कर भाग गए। पीड़िता जब घर पहुंची, तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
संचेडी क्षेत्र का मामला
सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित लंका मैदान में मेला लगा था। नाबालिग बड़ी बहन के साथ शाम के वक्त मेला देखने के लिए गई थी। मेले में नाबालिग के जीजा ने दुकान लगा रखी थी। दोनों बहनों ने पहले मेला देखा, इसके बाद बड़ी बहन जीजा के साथ बाइक से घर लौट आई। वहीं, नाबालिग मेले में ही रुक गई थी। देररात होने पर नाबालिग को गांव के दो युवक सोनू और कुलदीप मिल गए।
एक ने हाथ पकड़ा दूसरे ने किया रेप
सोनू और कुलदीप ने नाबालिग को बाइक से घर छोड़ने की बात कर बैठा लिया। नाबालिग परिचित होने के नाते उनके साथ बैठ गई। पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवक नाबालिग को खाली प्लाट में ले गए, और उसके साथ जबरन रेप की कोशिश करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि सोनू ने हाथ पकड़े थे, और कुलदीप ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर दोनों आरोपी छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
एफआईआर दर्ज
एसीपी तेज बहादुर ने बताया कि संचेडी कस्बे में रहने वाले एक शख्स ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया गया था कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।