लापता भैंसों का केवल तीन घंटे में पता लगा किया पशु स्वामी के हवाले

खोई हुई भैंसों को पाकर पशु स्वामी खुश 
 
थाना प्रभारी के साथ पशु स्वामी
हरिओम सिहं वर्मा 

बाग से खुलकर लापता हुई दो भैंस और एक कटिया को ढूंढने में जुटी जब बहादुरगढ़ पुलिस, किया बरामद 

बताते चलें कि दिनांक 05/06/2022 को परवेज़ पुत्र हमीदुल्ला निवासी पलवाड़ा जिला हापुड़  द्वारा समय करीब 18:00 बजे शाम को सुचना दी गई की उसके बाग़  से उसकी दो भैस व् एक कटिया गायब  हो गयी इस  सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए भैस स्वामी के साथ पुलिस टीम द्वारा समय करीब 21:15 बजे उपरोक्त  गायब हुई दो भैस व एक कटिया को  बरामद कर भैस स्वामी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।

बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार और एस आई विजय कुमार गुप्ता और पुलिस टीम की मेहनत हुई सफल।

भैंस पाकर भैंस स्वामी हुआ पुलिस कार्रवाई से बेहद प्रसन्न हुआ।


हरिओम सिहं वर्मा