गढ़मुक्तेश्वर में बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती ने बृजघाट मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क

गढ़ के तीर्थ नगरी बृजघाट में बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी हिमानी भारती ने तीर्थ नगरी बृजघाट में किया डोर टू डोर जनसंपर्क ।
बताते चलें गढ़मुक्तेश्वर निकाय चुनाव को लेकर बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती और पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र भारती ब्रजघाट तीर्थ नगरी में हिमानी भारती को हाथी के चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की ।गढ़मुक्तेश्वर जनता और संपूर्ण समाज के लिए विकास के लिए अपना अथक प्रयास करने का वायदा किया क्योंकि पूर्व में भी बसपा के नगर चेयरमैन रहे जिन्होंने बसपा की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर नगर चेयरमैन का चुनाव जीतकर गढ़मुक्तेश्वर के काया पलट विकास का वादा किया था लेकिन अब पूर्व चेयरमैन सोना सिंह ने हाथी की सवारी छोड़कर साइकिल की सवारी अपना ली इसलिए आज संपूर्ण समाज बसपा की हिमानी भारती के लिए उनके पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए देवेंद्र भारती ने एक बार फिर गढ़ की जनता से पूरे विकास और सम्मान की बात कही।