वार्ड नं 21 का विकास कराना है तो छाता के निशान पर मुहर लगाना है- एडवोकेट अरूण गौड उर्फ चिन्टू भैया

 
चिन्टू भैया

 वार्ड नं 21 का विकास कराना है तो छाता के निशान पर मुहर लगाना है- एडवोकेट अरूण गौड उर्फ चिन्टू भैया

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

हापुड़ जनपद की गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 21 बृजघाट में एडवोकेट अरुण गौड़ को मिल रहा वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन। एडवोकेट अरुण गौड़ समाज के प्रिय समाजसेवी और सब के शुभचिंतक जिन्हें वार्ड वासियों ने भरपूर समर्थन के साथ मैदान में उतारा। वार्ड नंबर 21तीर्थ नगरी बृजघाट के चहुंमुखी विकास के लिए अरुण गौड़ को छाते के निशान पर मोहर लगाकर जीत दिलाना है।