पूर्व मंत्री दयाराम सेन ने गढमुक्तेश्वर में बसपा कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

पूर्व मंत्री दयाराम सेन ने गढमुक्तेश्वर में बसपा कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
बसपा के प्रत्याशी हिमानी भारती के कार्यालय का गढ़मुक्तेश्वर में हुआ उद्घाटन
गढ़मुक्तेश्वर-हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर नगर निकाय चुनाव के चलते बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती के कार्यालय का उद्घाटन जोरदार तरीके से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि दयाराम सेन पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुमार बिल्लू जिला पंचायत सदस्य, अनिल सिंह जाटव , डाक्टर देवेंद्र भारती, मोमिन सभासद, यामीन चौधरी जिला सचिव,ललित जाटव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मोहम्मद,जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ, जिला उपाध्यक्ष जिया प्रवेश, विधानसभा अध्यक्ष राजू जाटव; विधानसभा उपाध्यक्ष नफिल चौधरी, अनिल बंसल, राहुल जाटव, खालिद चौधरी ,मुल्लाजी सफीक, जन्म सिंह प्रधान जी नगर अध्यक्ष नितिन भारती, शिवकुमार मेहताब सैफी, डॉक्टर अली मोहम्मद बबली जाटव भूपेंद्र नीरज कुमार लखमी चंद नगर इंद्राज प्रधान जी सुमित शर्मा घनश्याम निषाद मौजूद रहे ।
जहां पूर्व मंत्री द्वारा सभी से बसपा की हिमानी भारती को गढ़मुक्तेश्वर में होने वाले 2023 के चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सभी से करबद्ध अपील और पुरजोर प्रयास करने की बात कही।
वहीं बसपा से विधान सभा का चुनाव लड़ने वाले सपा सरकार के पूर्व मंत्री मदन चौहान उद्घाटन समारोह में नजर नही आये।