भले ही देर से ही सही सांसद जी ने गढमुक्तेश्वर के बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती के लिए मैदान में आकर मोर्चा संभाल लिया है।

 
कुंवर दानिश अली

भले ही देर से ही सही सांसद जी ने गढमुक्तेश्वर के बसपा प्रत्याशी हिमानी भारती के लिए मैदान में आकर मोर्चा संभाल लिया है।

अब देखना ये है बसपा का अपना वोट प्रतिशत स्थिर रहा और अमरोहा सांसद कुंवर दानिस अली जो गढमुक्तेश्वर विधानसभा के भी सिर मौर ही हैं मुस्लिम समुदाय से कितना समर्थन हिमानी भारती को मिलता है।

क्योंकि अगर देखा जाए तो और सांसद जी की मेहनत रंग लाई तो हिमानी भारती , पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा के डाक्टर देवेंद्र भारती के नेतृत्व में अच्छी खासी मजबूत स्थिति में रहेंगी।

उधर भाजपा के राकेश बजरंगी को भी बजरंग बली का आशीर्वाद  मिला हुआ है  

तो अब देखने वाली बात ये है कि

आ देखें जरा किसमें कितना है दम? 

फाइनल मुकाबला 11 मई को गढ़ के चुनावी दंगल।

दुर्वेश तोमर के साथ