भाजपा के राकेश बजरंगी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने फीता काट कर किया

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे उपस्थित 
 
राकेश बजरंगी

भाजपा के राकेश बजरंगी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने फीता काट कर किया।

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

 विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी  राकेश बजरंगी जी के कार्यालय के उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में गढ़   विधायक  हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया संबोधित।
बंता दें कि गढ़ नगर पंचायत में अब जब चुनावी बिगुल बज चुका है और सपा बसपा ने अपनी रणनीति तैयार कर चुनावी ताल ठोकते हुए सपा से सोना सिंह और बसपा से हिमानी भारती मैदान में हैं तो भाजपा के राकेश बजरंगी  विपक्ष के लिए कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
 जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि मा,मंत्री व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्रालय (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ.प्र. सरकार)कपिल देव अग्रवाल, (जिला अध्यक्ष)एड. उमेश राणा,(विधायक) हरेंद्र सिंह तेवतिया, ,अंकुर त्यागी,पिंकी त्यागी,राजेश शर्मा, अमित चौधरी,मानसिंह गोस्वामी, तारा राजू निषाद.आदि मौजूद रहें।