भाजपा के राकेश बजरंगी प्रत्याशी का अहाताबस्तीराम गढ़मुक्तेश्वर में जोरदार स्वागत
May 8, 2023, 20:07 IST

भाजपा के राकेश बजरंगी प्रत्याशी का अहाताबस्तीराम गढ़मुक्तेश्वर में जोरदार स्वागत ।
गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भाजपा प्रत्याशी राकेश बजरंगी के लिए नुक्कड़ सभा को संबोधित कर मांगे वोट।
विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश बजरंगी के लिए आहताराम बस्ती में नुक्कड़ सभा में विधायक श्री हरेंद्र तेवतिया ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कमल के फूल को ध्यान में रखते हुए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि अगर नगर का विकास चाहते हैं तो राकेश बजरंगी को ही चुने।