बुर्का पहनकर प्रेमी की पड़ताल करने पहुंची प्रेमिका उसके घर मचा हड़कंप।

 
बुर्का में महिला

बुर्का पहनकर प्रेमी की पड़ताल करने पहुंची प्रेमिका उसके घर मचा हड़कंप।

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
बुर्का पहनकर महिला अपने प्रेमी की सच्चाई का पता करने पहुंची उसके गांव उसके परिवार में आपको बताते चलें हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सलोनी गांव निवासी युवक कुछ समय  पहले लोनी में किसी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। लेकिन उसने उसके साथ धोखा कर अपना विवाह किसी मुस्लिम युवती से कर अपने गांव रहने लगा।अब  जब महिला को इस बात का पता चला कि क्या सच है ?  तो उसने अपना बाना बदला और बुर्का पहनकर निकल गई युवक के गांव उसके घर।   और बुर्का पहनकर महिला हिंदू युवक (प्रेमी) के घर  पहुंची तो हुआ हंगामा और बड़ा खुलासा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया और महिला थाने गई । बहादुरगढ़ थाना प्रभारी हरि कुमार सिंह ने संपूर्ण पड़ताल के बाद उक्त महिला से शिकायत पत्र देने की बात कही उस पर महिला ने साफ इंकार करते हुए कहा कि मैं इसकी सच्चाई जानने के लिए यहां आई हूं और इसके लिए वह  अपने यहां अपने थाना में अभियोग पंजीकृत कराने की बात कहकर अपने लोनी घर चली गई।