तान्या सैनी जखैडा रहमतपुर ने रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढमुक्तेश्वर हापुड़ में साइंस स्ट्रीम में टौपर और स्कूल में सैकेंड स्थान हासिल कर किया

 
तान्या सैनी

तान्या सैनी जखैडा रहमतपुर ने रॉयल पब्लिक स्कूल शरीफाबाद डहरा कुटी गढमुक्तेश्वर हापुड़ में साइंस स्ट्रीम में टौपर और स्कूल में सैकेंड स्थान हासिल कर किया 

हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
तान्या सैनी जखैडा रहमतपुर ने 12th 95% अंक हासिल किए स्कूल और गांव में खुशी का माहौल।
बताते चलें कि जखैडा रहमतपुर निवासी धर्मपाल सिंह सैनी जो अध्यापक हैं उनकी बेटी तान्या सैनी ने 95% अंक हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया।
इस सफलता का श्रेय उनका अध्यापकों और पिता द्वारा सही दिशा निर्देश और निरंतर स्पैट बाई स्टेप अध्ययन को दिया।
तान्या सैनी आगे नीट परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है।
बधाइयों का तांता लगा हुआ है।