बहादुरगढ़ हापुड के डहरा रामपुर में महाराणा प्रताप की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर केक काटा

बहादुरगढ़ हापुड के डहरा रामपुर में महाराणा प्रताप की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर केक काटा
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर बच्चों ने केक काटा।
युवाओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके जीवनशैली पर प्रकाश डाला और गहन विचार मंथन और चर्चा की।
विकास तोमर ने
चेतक की वीरता कविता का गायन भी किया
रण बीच चौकड़ी भर भर कर चेतक बन गया निराला था। महाराणा प्रताप के घोड़े से पड़ गया हवा का पाला था।
महाराणा प्रताप ने किस तरह मात्र भूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा लिया उसका इतिहास गवाह है। समाज और देश उत्थान के लिए हमें अपने पूर्वजों के इतिहास को पढना चाहिए ,इस अवसर पर
चेयरमैन विकास तोमर, टेकचंद अमीन साहब, सुरेंद्र तोमर, हिमांशु तोमर, अमन तोमर, आरजू तोमर, डॉक्टर सोनू, तुषार राजीव,तोमर कृष्णा तोमर, निखिल हिमांशु प्रवीण अमन नितिन अभिषेक आलोक, आयुष निशांत शिवम दक्ष आनंद कुणाल रोहित समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।