बिना अनुमति रैली निकालना पडा महंगा, मुकदमा दर्ज, 9 गिरफ्तार,

बिना अनुमति रैली निकालना पडा महंगा, मुकदमा दर्ज, 9 गिरफ्तार,
हापुड़ दुर्वेश (तोमर)
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने गांव नया गांव इनायतपुर में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालकर प्रदर्शन करने वाले 09 लोगों को किया गिरफ्तार।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली सूचना अनुसार गढमुक्तेश्वर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आनन फानन में
1.सुशील कुमार राणा पुत्र प्रहलाद सिंह2. छत्रपाल पुत्र नंदराम 3. नरेश पुत्र प्रहलाद 4.मनोज पुत्र होरीलाल 5.शीशपाल पुत्र प्रीतम 6. प्रदीप पुत्र पूरन7. वीरपाल पुत्र चैनसुख 8.पृथी पुत्र बिशनलाल 9.संजीव पुत्र पूरन निवासी गण नयागांव इनायतपुर गढ़मुक्तेश्वर हापुड को उप निरीक्षक विवेक चौहान, उप निरीक्षक प्रभात कुमार, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार कांस्टेबल नीरज आजाद कांस्टेबल अंकित कुमार कॉन्स्टेबल सुनील कुमार थाना गढ़मुक्तेश्वर द्वारा गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।