थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।
May 3, 2023, 02:16 IST

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।
➡️ जिसके कब्जे से *अवैध असलहा व एक मोटरसाइकिल* बरामद।
➡️प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम *पलटू उर्फ शाहनवाज पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ* बताया है।
➡️ गिरफ्तार बदमाश थाना सरूरपुर जनपद मेरठ से गोकशी के अभियोग में वर्ष 2020 से वांछित चल रहा था।
➡️ गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*_विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।_*
इस संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने आधिकारिक वक्तव्य जारी कर जानकारी साझा की है ।