थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।

 
क्षेत्राधिकारी

 थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।


➡️ जिसके कब्जे से *अवैध असलहा व एक मोटरसाइकिल* बरामद।
➡️प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम *पलटू उर्फ शाहनवाज पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ* बताया है।
➡️ गिरफ्तार बदमाश थाना सरूरपुर जनपद मेरठ से गोकशी के अभियोग में वर्ष 2020 से वांछित चल रहा था।
➡️ गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है
       घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*_विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।_*

  इस संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय  ने आधिकारिक वक्तव्य जारी कर जानकारी साझा की है ।