पिलखुवा पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के दो हत्यारोपी दबोचे

 
गिरफ्तार अभियुक्तगण

पिलखुवा पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के दो हत्यारोपी दबोचे।

हापुड़ --- दुर्वेश तोमर 

थाना पिलखुवा पुलिस ने करीब 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुई सिक्योरिटी गार्ड की हत्या व लूट की घटना में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।जिनके कब्जे से 06 बैटरी, 10 किलोग्राम तांबे का तार व घटना में प्रयुक्त अशोक लीलैंड (छोटा हाथी) बरामद। किया गया
पुलिस के अनुसार 1.नासिर पुत्र शरीफ मोहल्ला मेवातीयान पिलखुआ हापुड़  और 2.आबिद पुत्र हाशिम मोहल्ला मिर्जापुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। उक्त के संबंध में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।