हाफिजपुर पुलिस ने चचेरी बहन का हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार।
May 6, 2023, 23:28 IST

हाफिजपुर पुलिस ने चचेरी बहन का हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार।
हापुड़ ---दुर्वेश तोमर
थाना हाफिजपुर पुलिस ने अपनी चचेरी बहन की हत्या करने वाले एक वांछित हत्यारोपी भाई (सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0स0 154/23 धारा 38/2023 धारा 302, 201बी, 34 भादवि) को किया गिरफ्तार।
हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार एस आई सतीश कुमार और टीम ने
रिंकू पुत्र बालकिशन निवासी गांव रामपुर थाना हाफिजपुर हापुड़ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।