गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के साथ चार दबोचे। 40 लीटर कच्ची शराब बरामद

 
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के साथ चार दबोचे। 40 लीटर कच्ची शराब बरामद 

हापुड़ ---दुर्वेश तोमर

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध  शराब बरामद।
          गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के नेतृत्व में एस आई नीटू मलिक की टीम में 1.सुभाष पुत्र सूखे निवासी अहाता बस्तीराम गढमुक्तेश्वर 2.तेजपाल पुत्र बदलू निवासी मीरा की रेती गढमुक्तेश्वर 3.शहजाद पुत्र बाबू निवासी अल्लाहबख्सपुर गढमुक्तेश्वर 4.काला पुत्र अजीज निवासी अल्लाहबख्सपुर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ को गिरफ्तार किया गया जिनमें चारों के कब्जे से 10 -- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई