निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु हापुड के आलाअधिकारी कुछ इस तरह मुस्तैद, किया फ्लैग मार्च।

 
आला अधिकारी

निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु हापुड के आलाअधिकारी कुछ इस तरह मुस्तैद, किया फ्लैग मार्च।


नगर निकाय चुनाव-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी  प्रेरणा शर्मा व * पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा* द्वारा मय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में *फ्लैग मार्च* कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।