दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव और फायरिंग।, -बहादुरगढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और 8 लोगों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने की त्वरित कार्रवाई 
 
गिरफ्तार अभियुक्तगण

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव और फायरिंग।,
-बहादुरगढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और 8 लोगों को किया गिरफ्तार

 हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव और फायरिंग में 4 लोग घायल हुए ।
जिसमें एक को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया बताते चलें कि  एक युवक द्वारा दूसरे मोहल्ले में जाकर किसी के दरवाजे के आगे चहल कदमी करना,  अनावश्यक रूप से घूमना जिसको लेकर मकान मालिक ने टोका और वहां घूमने से मना किया तो आपस में नोकझोंक हो गई और नोकझोंक के बाद तकरार और फिर बड़े बवाल का रूप ले लिया। वहीं आरोपी अभियुक्त के परिजनों को जब पता चला तो एक जुट एक राय होकर लाठी-डंडों सरिये और लोहे की रॉड लेकर दूसरे पक्ष के मकान पर पहुंचे जहां दूसरे पक्ष ने अपने बचाव में पथराव शुरू कर दिया और पथराव के चलते तीन लोग एक पक्ष और दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। जिसमें एक गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया । बता दें कि मामला इतना तूल पकड़ गया कि फायरिंग भी हुई। सूचना पर तत्काल बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। गांव में  गहनता से पूछताछ और पड़ताल शुरू की गई । घायलों को उपचार के लिए भेजा।  घटना की सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह भी पहुंच गई यह भी बता दें कि इस मामले को इतना तूल दिया गया कि पड़ोसी गांव के युवकों को फोन पर सूचना देकर बुलाया गया और मामला बड़ा गंभीर हो गया। पुलिस की  जांच और पड़ताल के बाद पुलिस के द्वारा बहादुरगढ़ थाना में तैनात हल्का एस आइ प्रकाश चंद्रा के द्वारा दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ जिनमें एक पक्ष से 5 और दूसरे पक्ष से आठ के विरुद्ध बलवे सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। कलुवा और रिंकू पुत्र विजेंद्र, प्रिंस पुत्र बीजू उर्फ राजकुमार, दीपक पुत्र हरेंद्र ,सचिन पुत्र भूले, अविनाश और अभिषेक पुत्र गण योगेश, मनोज उर्फ गोला पुत्र रविंदर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं दूसरे पक्ष कलुआ पुत्र इरशाद 2.खालिद 3.मोमीन 4.नसीम पुत्रगण कलुआ 5.अफजाल पुत्र सलीम के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज हुआ है।  देखने वाली बात यह है कि एक पक्ष के प्रिंस पुत्र राजकुमार  द्वारा दूसरे मोहल्ले में जाना और चहल कदमी तथा अनावश्यक घूमने को लेकर मामला बढ़ा था और यह मामला इतना बढ़ गया की जमकर पथराव और फायरिंग हुई 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने 1.दीपक पुत्र हरेंद्र 2.प्रिंस पुत्र राजकुमार 3.सचिन पुत्र भूले 4.अविनाश पत्र योगेश दूसरे पक्ष के 1.मोमिन पुत्र कलुआ 2.खालिद पुत्र कलुआ 3.कलुआ पुत्र इरशाद और 4.अफजाल पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पड़ताल में मौके से दो  खोखा कारतूस  315 भी बरामद हुए।

वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी गांव खेड़ा से इस बलवे में शिरकत करने पहुंचे 1. प्रदीप पुत्र सुखपाल और 2.कपिल पुत्र प्रवेश निवासी खेड़ा बहादुरगढ़ हापुड को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और शांति भंग की कार्रवाई  करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया।