वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाने का उचक निरीक्षण

सभी तरह के जरूरी रजिस्टर किये चैक

 
जांच के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मुजीबुर्रहमान की रिपोर्ट 
शिकारपुर: सलेमपुर रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कंप्यूटर कक्ष महिला हेल्प डेक्स, हवालात, माल खाना आदि कि साफ- सफाई आदि को चेक किया गया ।थाना प्रभारी सलेमपुर को अभी लेखक पूर्व कराने व थाना परिसर को साफ रखना एवं प्रतिदिन अपने थाना क्षेत्र में भमणशील रह कर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराने आदि आवश्यक निर्देश दिए गए!