कानपुरः कन्या महाविद्यालय की शैलजा रावत बनी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर

कन्या महाविद्यालय की कॉमर्स प्रवक्ता शैलजा रावत एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बनाई गई हैं। कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। शैलजा रावत ने बताया ट्रेनिंग में विपरीत परिस्थितियों में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के साथ साथ देश की आन बान शान की रक्षा कैसे की जाती है बखूबी सिखाया गया
45 दिन की ट्रेनिंग ओटीए ग्वालियर में करने के उपरांत रावत को एसोसिएट एनसीसी आफिसर के पद से नवाजा गया।
क्या बोलीं रावत
रावत ने बताया वे एनसीसी के बच्चों को भी ट्रेंनिग देकर उनके जीवन को निखारने के प्रयास करेंगी। बिग्रेडियर विनय मोहन शर्मा कमांडेंट ओटीएस ग्वालियर द्वारा एनसीसी आफिसर की उपाधि के साथ साथ थर्ड आफिसर की रैंक शैलजा रावत को प्रदान की गयी।
हल्ला बोल को यूपी के सभी थाना स्तर पर संवाददाता की आवश्यकता है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ निशुल्क सेवा देने को तैयार हैं वो हमसे जुड़ सकते हैं। थाना स्तर पर संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए हमारे नंबर 9451647342 पर अपना नाम, शहर और थाना लिखकर व्हाट्सऐप करें।