अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से किया इंकार

अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से किया इंकार
हापुड़ (दुर्वेश तोमर)
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, मचा हड़कंप, परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से किया इंकार
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर हंगामा और जिद्दोजहद के बाद परिजनों ने अस्पताल या चिकित्सक के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई को कराने से साफ इनकार कर दिया और मृतक महिला को अपने घर ले गए। बताते चलें मुरादपुर सिंभावली निवासी एक महिला की गढ़मुक्तेश्वर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।मौत की सूचना पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए तो वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।लेकिन परिजनों ने अस्पताल या चिकित्सक के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया और मृतका के शव को घर ले गए।